विद्यालय, पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

82

शिक्षा व एमडीएम की गुणवत्ता का लिया जायजा

संतोष मिश्रा
बहराइच। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क पुस्तक एवं ड्रेस वितरण, स्कूल भवन सहित शौचालयों व परिसर की साफ-सफाई इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड रिसिया अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय भौखारा तथा विद्यालय परिसर में स्थित पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। प्राथमिक विद्यालय भौखारा में शिक्षा मित्र अज़रा बानों की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित का स्पष्टीकरण करने के साथ-साथ बेतन बाधित करने के निर्देश दिये। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का जायज़ा लेने पर दाल पतली पाये जाने पर डीएम ने निर्देश दिया कि निर्धारित मीनू व मानक के अनुसार बच्चों को भोजन परोसा जाय। पंचायत भवन भौखारा के निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव व पंचायत सहायक अनुपस्थित पाये गये। डीएम ने सम्बन्धित को कारण बताओ नोटिस निर्गत किये जाने के निर्देश दिये। आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका से बच्चों की संख्या इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्राथमिक विद्यालय भौखारा के निरीक्षण के उपरान्त डीएम ने प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर, उ.प्रा. विद्यालय भवनियापुर मटेरा व प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरवा का निरीक्षण कर शिक्षण स्टाफ व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षा व एमडीएम की गुणवत्ता इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्षा 05 की छात्रा से कापी पर इंग्लिश में यैलो लिखवा कर देखा। छात्रा द्वारा यैलो न लिख पाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए शिक्षण स्टाफ को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। डीएम ने बच्चों से एमडीएम की गुणवत्ता व फल वितरण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बच्चों द्वारा बताया गया कि एमडीएम में सब्ज़ी व चावल परोसा गया है। फल वितरण के सम्बन्ध में बच्चों ने बताया कि सोमवार को केला मिला था। इसी प्रकार डीएम ने उ.प्रा.वि. भवनियापुर मटेरा व प्रा.वि. दुर्गापुरवा का निरीक्षण कर अन्य जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
विद्यालयों के निरीक्षण के छात्रों की उपस्थिति मानक से कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिया कि विद्यालयों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तथा एमडीएम मानक के अनुसार सुनिश्चित करायें। विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।