बस्ती: रूधौली में करंट लगने से कथा आयोजक की मौत: लाउडस्पीकर का तार जोड़ते समय हादसा, अंतिम दिन चल रही थी आरती

50

बस्ती के रूधौली थाना क्षेत्र के महुआर गांव में श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन एक घटना घटी। कथा के दौरान जब आयोजक वेद प्रकाश पांडे उर्फ झिनकू लाउडस्पीकर की तार को एमप्लीफायर से जोड़ रहे थे, तो अचानक एमप्लीफायर में करंट उतर गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गए। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



आयोजन के दौरान हुआ हादसा

महुआर गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन पंडित राजकुमार शास्त्री द्वारा किया जा रहा था। कथा के अंतिम दिन, जब आरती चल रही थी, तब यह हादसा हुआ। लाउडस्पीकर के तार को जोड़ने के दौरान एमप्लीफायर में करंट उतरने से वेद प्रकाश पांडे इससे चपेट में आ गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग तुरंत इकट्ठा हो गए। परिजनों और गांववासियों ने उन्हें तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

वेद प्रकाश पांडे की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है। मृतक वेद प्रकाश तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और उन्हें एक मिलनसार और व्यवहार कुशल व्यक्ति के रूप में जाना जाता था।

WhatApp पर पाइये देश और दुनिया की ख़बरें