बस्ती: करंट की चपेट में आने से गोवंश की मौत: खेत को बचाने के लिए लगा रखे थे बिजली के तार, मुकदमा दर्ज

49

बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के पिपरा खास पड़ाव गांव में एक किसान द्वारा फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेत में नंगा बिजली का तार दौड़ा दिया गया, जिसके चलते एक गोवंशीय पशु की मौत हो गई। मृतक पशु की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।



ग्रामीण बलवीर सिंह ने नगर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि किसान ईश्वर चंद्र और उनकी पत्नी बेबी ने अपनी फसल को बचाने के लिए खेत में बिजली का नंगा तार फैलाया था। इसके चलते एक गोवंशीय पशु की जान चली गई। जब हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इस बारे में समझाने गए तो ईश्वर चंद्र और उनकी पत्नी ने हमसे झगड़ा कर लिया। बाद में हम लोगों ने मृत पशु को पास के खेत में दफना दिया।




बलवीर सिंह ने आरोप लगाया कि किसान ईश्वर चंद्र चोरी की बिजली लाइन भी चलाते हैं और उसी चोरी की लाइन से खेत में मोटर चला रहे थे। घटना के बाद उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।


एसओ नगर ने की पुष्टि, कार्रवाई जारी

इस मामले पर एसओ नगर देवेंद्र सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।

WhatApp पर पाइये देश और दुनिया की ख़बरें