रक्षाबंधन पर बहनों को CM योगी का तोहफा, 2 दिनों तक यूपी रोडवेज में करें मुफ्त में सफर

154

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के त्योहार पर बहनों को भाई के यहां जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा दिया है. रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए फ्री बस की सुविधा 30 से लेकर 31 अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगी. महिलाओं को नगरीय बसों में निशुल्क यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी.

दरअसल, इस बार रक्षाबंधन का त्‍यौहार दो दिन 30 व 31 अगस्‍त को मनाया जाएगा. पहले यूपी सरकार की ओर से एक दिन फ्री में यात्रा करने की सुविधा दी गई थी. अब इसे बढ़ाकर दो दिनों तक कर दिया गया है. यूपी रोडवेज महिलाओं के फ्री यात्रा को लेकर आदेश जारी कर देगा. अनुमान है कि इस बार पिछले साल की तुलना में महिलाओं यात्रियों की संख्‍या बढ़ सकती है.

UP के हर जिले में होगी साइबर क्राइम थानों की स्थापना, सभी थानों में गठित होगी साइबर सेल, CM योगी ने की घोषणा

पिछले साल से बढ़ सकती है संख्‍या 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पिछले साल यानी 2022 में 22 लाख महिलाओं ने रक्षाबंधन पर फ्री में बसों से यात्राएं की थीं. वहीं, इस साल इनकी संख्‍या ज्‍यादा मानी जा रही है. उससे पहले साल 2017 व 2018 में 11-11 लाख महिलाओं ने बस सुविधा का लाभ उठाया था. बता दें कि योगी सरकार साल 2017 से रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए फ्री में बस सुविधा का लाभ दे रही है.

धर्म संसार का मूल : डा. चन्द्र प्रकाश

इन शहरों के लिए फ्री बस सेवा

जानकारी के मुताबिक, यूपी के 14 शहरों में फ्री बस सेवा की सुविधा दी जाएगी. इसमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ और बरेली में संचालित सीएनजी और ई-बसों में महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकेंगी. दो दिनों तक महिलाएं कहीं भी आ-जा सकती हैं.