बहराइच डीएम की पहल:रक्षाबंधन पर बहनों के लिए अनोखा होगा उपहार, भाई भेंट करेंगे बहनों को ‘गोल्डेन कार्ड’

102
बहराइच में भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व सभी बहन भाइयों के लिए विशेष होता है। रक्षाबंधन पर्व पर भाई की ओर से मिलने वाले उपहार को मूल्य में नहीं आका जा सकता है। वर्ष भर इंतज़ार करने के बाद भाई के हाथों मिलने वाले उपहार पर प्रसन्न होने वाली बहनों के लिए इस साल का रक्षाबंधन वास्तव में कुछ खास होने जा रहा है। इसकी वजह जिलाधिकारी मोनिका रानी की एक अभिनव और मार्मिक पहल है।

डीएम मोनिका रानी ने इस बार रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए एक पहल की है। डीएम ने रक्षाबंधन के पर्व पर अधिक से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच का उपहार देने के लिए सभी आरोग्य मित्रों, पंचायत सहायकों और कोटेदारों को आह्वान किया कि सभी अपने-अपने ग्राम पंचायतों में ऐसी महिलाओं और बेटियों को चिन्हित कर लें। जिनका नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में दर्ज है, परन्तु किन्हीं कारणों से अब तक उनका गोल्डेन कार्ड नहीं बन पाया है।

Chandrayaan 3 Update: कितनी गर्म है चांद के साउथ पोल पर मिट्टी? चंद्रयान-3 ने लगाया पता, ISRO ने जारी किया नया अपडेट

डीएम ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि ऐसे सभी चिन्हित महिलाओं और बेटियों के गोल्डेन कार्ड 30 अगस्त तक बनवाकर उपलब्ध करा दिए जाएं, ताकि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जब बहने अपने-अपने भाइयों की कलाई पर धागा बांधकर उनके लम्बी उम्र की कामना करें तो भाई भी अन्य उपहारों के साथ प्यारी बहना को अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना के साथ-साथ स्वास्थ्य कवच के रूप में आजीवन 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए गोल्डेन कार्ड का उपहार भेंट कर पर्व को बहन के लिए यादगार बना सकें।

रक्षाबंधन पर बहनों को CM योगी का तोहफा, 2 दिनों तक यूपी रोडवेज में करें मुफ्त में सफर