बस्ती में सरयू नदी में डूबे युवक का शव मिला..एक दिन पहले दो दोस्‍तों के साथ नहाते समय डूबा था, लोगों ने उतराता देखा शव

228

बस्‍ती के कलवारी थाना क्षेत्र के सरयू नदी के नौरहनी घाट पर नदी की धारा में विलीन हुए युवक का शव सोमवार को नदी में उतराता मिला। शव को नदी से निकलवाकर पुलिस ने कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा।

बता दें कि संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद थाना क्षेत्र के बूधा कला से सरयू नदी के नौरहनी घाट पर रविवार को तीन दोस्त राजेश, जोगिंदर, पिन्टू नौरहनी घाट पर रविवार को दिन में स्नान करने के लिए नदी में उतरे, जिसमे से पिन्टू और जोगिंदर स्नान करके बाहर निकल आए, जबकि राजेश नदी में नहाते समय गहराई में चला गया और डूब गया। जोगिंदर और पिन्टू बाहर निकलने के बाद कपड़े बदलने लगे और कुछ देर बाद देखा तो राजेश का कही अता पता नहीं था।
बस्‍ती में सरयू में नहा रहा युवक डूबा:गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी, संतकबीरनगर का रहने वाला था

इसके बाद उन्‍होंने डायल 112 को घटना से अवगत कराया। सूचना पर चौकी इंचार्ज कुदरहा अरविंद यादव, पुलिस टीम, डायल 112 पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन करवाया, लेकिन उसका कही पता नही चल सका।

बस्ती: रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष पर दुष्कर्म-गर्भपात कराने का मुकदमा..महिला ने सफाई कर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर शारीरिक शोषण करने का गाया आरोप

डेडबॉडी मिलने के बाद मौके पर मौजूद लोग।

कल से तलाश में जुटी थी टीम

चौकी इंचार्ज गायघाट सुनील कुमार गोंड मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई, इसके बाद एनडीआरएफ की टीम पहुँची और तलाश में जुट गई, लेकिन डूबे युवक का कोई पता नहीं चल पाया। सोमवार को सूचना बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा अरविंद यादव ने नदी में उतरा रहे शव को बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान राजेश (28) के रूप में हुई।
बस्ती: रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष पर दुष्कर्म-गर्भपात कराने का मुकदमा..महिला ने सफाई कर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर शारीरिक शोषण करने का गाया आरोप