बस्‍ती में सरयू में नहा रहा युवक डूबा:गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी, संतकबीरनगर का रहने वाला था

72

बस्‍ती में कलवारी थाना क्षेत्र के सरयू नदी के नौरहनी घाट पर संतकबीरनगर जिले से नहाने आए तीन दोस्तों में से एक युवक नदी की धारा में लापता हो गया। स्थानीय गोताखोर की मदद से युवक को नदी में तलाश करवाया गया लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल सका। युवक की तलाश करने के लिए एनडीआरएफ टीम बुलाई गई है। जो नदी में लापता युवक की तलाश करने में लगी है।

सरयू नदी के नौरहनी घाट पर दूर दूर से लोग स्नान करने आते है। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद थाना क्षेत्र के बूधा कला गांव से तीन दोस्त राजेश, जोगिंदर, पिन्टू नौरहनी घाट पर रविवार को दिन में स्नान करने के लिए नदी में उतरे, जिसमें से पिन्टू और जोगिंदर स्नान करके बाहर निकल आए, जबकि राजेश (28) नदी में नहाते समय गहराई में चला गया और डूब गया। जोगिंदर और पिन्टू ने बताया कि बाहर निकलने के बाद हम लोग कपड़े बदलने लगे और कुछ देर बाद देखा तो राजेश का का कही अता पता नही था। फिर डायल 112 को घटना से अवगत कराया।

गोताखोर की टीम कर रही तलाश

सूचना पर चौकी इंचार्ज कुदरहा अरविंद यादव, पुलिस टीम, डायल 112 पहुंची। स्थानीय गोताखोर की मदद से काफी खोजबीन करवाया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। चौकी इंचार्ज गायघाट सुनील कुमार गोंड भी मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ टीम को सूचना दिया। एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर तलाश कर रही है। लेकिन डूबे युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।

बस्ती। जिले के कलवारी और सोनहा थानाक्षेत्र में नदी में डूबने की दो घटनाएं सामने आईं। सरयू नदी के नौरहनी घाट पर दोस्तों के साथ नहाने गया युवक डूबकर लापता हो गया है, जबकि भैंस चराने गई सोनहा थानाक्षेत्र के ओजहवा (अमरौली जनूबी टोला धोबहा) के तालाब में डूबने से वृद्ध महिला की मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद महिला का शव मिला, जबकि युवक समाचार लिखे जाने तक लापता है।

कलवारी थाना क्षेत्र के सरयू नदी के नौरहनी घाट पर रविवार को स्नान करने आए संतकबीरनगर के खलीलाबाद थाना क्षेत्र के बूधा निवासी राजेश (28) डूब गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लालगंज और कलवारी पुलिस ने एसडीआरएफ की सहायता से नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू की, मगर पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि राजेश हर रविवार को सरयू नदी के नौरहनी घाट पर स्नान करने आते थे। इस बार सुबह साढ़े नौ बजे अपने दोस्त पिंटू और जोगिंदर के साथ घाट पर पहुंचे। पूजा अर्चना कर स्नान करते समय राजेश का पैर फिसलने से वह नदी की धारा में समा गए।

दोस्त पिंटू और जोगिंदर के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई है, लेकिन राजेश का पता नहीं चल सका।

डूबने की दूसरी घटना सोनहा थाना क्षेत्र के ओजहवा (अमरौली जनूबी टोला धोबहा) में हुई। जहां वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मझौवा खुर्द गांव निवासी धर्मा देवी (60) पत्नी स्व० सतिराम भैंस चराने गई थीं। भैंस तालाब से नहीं निकल रही थी। ऐसे में वह उसे निकालने के लिए तालाब में उतर गईं। पानी में जलकुंभी अधिक थी, जिसमें फंसकर वह डूब गईं। काफी देर तक घर न पहुंचने पर उसके बेटे सुभाष चंद्र ग्रामीणों के साथ मां को खोजते हुए मौके पर पहुंचे। वहां चप्पल व लाठी तालाब के किनारे पड़ा देख पानी में खोजबीन करने लगे। काफी देर बाद जलकुंभी में फंसा शव मिला। सोनहा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।