इन दो बीमारियों के लिए रामबाण है अजवाइन, सुबह-सुबह एक चम्मच जादू की तरह करेगा काम

486

अजवाइन के इतने सारे फायदे हैं कि आप इसे जानने के बाद आज से ही इसका उपयोग शुरू कर देंगे।

यह कई एंटी ऑक्सीडेंट्स और इंफ्लमेटरी गुणों से भरा होता है। यह ना सिर्फ पाचन को बढ़ावा देता है बल्कि शरीर में हाई यूरिक एसिड और हाई ब्लड प्रेशर दोनों को कंट्रोल में रख सकता है।

अजवाइन के बीज और पत्तियों में शरीर में हाई यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल करने की क्षमता होती है।

यही वजह है कि अजवाइन का इस्तेमाल हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए रामबाण के रूप में होता है।

अजवाइन में मौजूद पोटेशियम शरीर में द्रव लेवल को स्थिर करने में मदद करता है।छ वहीं इसमें पाया जाने वाला फाइटोकेमिकल्स मूत्रवर्धक के रूप में कार्य करते हैं, जो अतिरिक्त सोडियम लेवल को शरीर से कम करने में मदद करते हैं।

इसके अलावा हाई यूरिक एसिड के लिए भी अजवाइन का इस्तेमाल होता है। अजवाइन के बीज शरीर में यूरिक एसिड के उत्पादन में शामिल एंजाइम की गतिविधि को रोक सकता है. अजवाइन सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव से निपटने में मदद करती है।

इसके अलावा यह गाउट, हृदय रोग, किडनी की बीमारी और मेटाबॉलिक संबंधी विकारों जैसे कई रोगों के खिलाफ भी कारगर है।

*सेहत से जुड़ी उपयोगी खबरों और हेल्थ टिप्स के लिए अभी डाउनलोड करें लेट्सअप ऐप*