बस्ती: नाबालिग को भगाने वाला 24 घंटे में गिरफ्तार: 21 साल के युवक ने किया अपहरण, पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद किया

50

बस्ती के थाना कप्तानगंज क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।

एसपी अभिनंद के निर्देश पर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि तेलियाडीह के रहने वाले 21 वर्षीय अमन कुमार ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा लिया था। पुलिस ने आईपीसी की धारा 137(2), 87, 64, 352, 351(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने 13 जनवरी को लड़की को बरामद कर लिया। टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सरोज, कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार यादव और महिला कांस्टेबल निशा चौहान शामिल थे। पीड़िता को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया और मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। एसपी ने भी पूरी टीम के कार्य की प्रशंसा की। यह मामला पुलिस की कार्यक्षमता और प्रभावी कार्रवाई का उदाहरण बन गया है।