बस्ती: खंडहर में मिले शव की गुत्थी DNA टेस्ट पर अटकी: 6 दिन पहले मिली थी अधजली बॉडी, कॉलेज प्रबंधक की पत्नी बता रही अपना पति

68

बस्ती के वॉल्टरगंज के स्कूल में बरामद हुए अधजले शव की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं सकी है। पुलिस शव की पहचान के लिए डीएनए रिपोर्ट कराने की तैयारी में है। हालांकि जांच के दौरान पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।

आइए जानते हैं पूरा मामला…

घटना धौरहरा गांव में बीते गुरुवार की है। श्रीमती प्रयागराजी इंटर कॉलेज के खंडहर भवन में एक व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ था। शव लगभग 90% तक जल चुका था। वहीं पास की एक दीवार में नोट लिखा हुआ था ‘आज मेरी हत्या हो सकती है।’


ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त किया था। वहीं कॉलेज प्रबंधक जामवंत शर्मा की पत्नी ने शव की पहचान अपने पति के रूप में की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। उनके अनुसार, जामवंत सुबह 5 बजे टहलने के लिए घर से निकले थे। मौके पर मिले चप्पल और चाबी के आधार पर उन्होंने शव की पहचान की।

100 से ज्यादा लोगों की कॉल डिटेल खंगाली

पुलिस के अनुसार शव लगभग 90 प्रतिशत जल चुका है और राख में तब्दील हो गया है। पुलिस ने जांच के दौरान सौ से अधिक लोगों की कॉल डिटेल निकाली है और कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। वॉल्टरगंज थाने के एसओ उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। शव की सटीक पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस रहस्यमय मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।