प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा लोक भवन लखनऊ से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को किया गया निःशुल्क गैस रिफिल का वितरण

96

जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद के कुल 120 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल सब्सिडी का किया गया वितरण


देश एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु किये जा रहे है अनेक प्रयास-मा0 विधायक

देश एवं प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान हेतु है प्रतिबद्ध- सदस्य विधान परिषद


प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को त्योहार के उपहार स्वरूप प्रदान की गई सब्सिडी-जिलाधिकारी


श्रावस्ती। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा होली पर्व के अवसर पर आज उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण लोक भवन लखनऊ से किया गया। जिसमें प्रदेश भर के उज्ज्वला योजना के तहत कुल 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा एवं अध्यक्ष जिला पंचायत के प्रतिनिधि सुनील तिवारी की उपस्थिति में देखा व सुना गया।उक्त अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक श्रावस्ती, सदस्य विधान परिषद, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष प्रतिनिध ने जनपद के उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल की धनराशि चेक के माध्यम से वितरित की गई। जिसमें जनपद के कुल 120 उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल धनराशि का वितरण किया गया है। शेष लाभार्थियों को गैस रिफिल कराने के पश्चात् सब्सिडी की धनराशि प्राप्त होगी।इस अवसर पर मा0 विधायक ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनेक प्रयास किये जा रहे है। जिसके तहत प्रदेश की महिलाओं को उज्जवला योजना से आच्छादित करते हुए होली के पावन अवसर पर निःशुल्क गैस रिफिल का वितरण किया गया है। जिसके लिए उन सभी लाभार्थी महिलाओं को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित है।
मा0 सदस्य विधान परिषद ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। उज्ज्वला योजना समय पर स्वस्थ ईंधन उपलब्ध कराने की योजना है। जिससे प्रदेश की माताओं एवं बहनों के स्वास्थ्य को देखते हुए योजना संचालित की गई है। जिसके तहत प्रदेश सरकार द्वारा होली एवं दिवाली के अवसर पर मुफ्त सिलेण्डर देने की घोषणा की गई थी। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा लाभार्थियों को आज निःशुल्क गैस रिफिल मुहैया करायी गई है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को दिया जा रहा है। जिसके तहत होली एवं रमजान पर्व के ठीक पहले ही उन्हें इस सब्सिडी का लाभ दिया गया है। जिससे वे अपने त्योहारों को ढंग से मना सके। यह सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को त्योहार के उपहार स्वरूप प्रदान की गई है। जिसके तहत जनपद के कुल 01 लाख 56 हजार 962 लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ दिया गया है। जिसमें आज जिले के 120 लाभार्थियों को बुलाकर सब्सिडी का लाभ दिया गया है।
कार्यक्रम का संचालन जिला पूर्ति अधिकारी दीपक वार्ष्णेय ने किया।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, वरिष्ठ सहायक राकेश सिंह, कनिष्ठ सहायक विवेक तिवारी सहित जनपद के समस्त गैस एजेंसियों को संचालकगण एवं उज्जवला योजना के लाभार्थीगण उपस्थित रहे।