62वीं वाहिनी एस. एस. बी कमांडेंट एवं अन्य अधिकारियों ने सीमा चौकी के जवानों एवं नेपाल APF के साथ मनाई होली ।

80

:

श्रावस्ती।62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) के समस्त सीमा चौकियों में होली का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कमांडेंट श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण,  उप कमांडेंट श्री निरुपेश कुमार, श्री सोनू कुमार  व श्री गोवर्धन पुजारी ने वाहिनी की सभी सीमा चौकियों में जाकर सीमा चौकी के जवानों  एवं नेपाल APF के जवानो के साथ मनाई होली । सीमा चौकियों के जवानों एवं उनके परिवार को  रंगों के इस त्योहार होली के अवसर पर होली की ढेर सारी शुभकामनाये दी और जवानों के संग होली के गानो की धुन पर  डांस किया और  एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर होली के इस पर्व को धूम धाम से मनाया । नेपाल APF के अधिकारियों व जवानो को मिठाई भेंट की ।नेपाल (APF), के साथ साथ – साथ ग्राम प्रधान मदारगढ़ एवं ग्राम प्रधान तालबघौड़ा सहित कई स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने बॉर्डर पर आयोजित होली महोत्सव में भाग लिया । यह आयोजन आपसी सद्भाव और भाईचारे की एक अविस्मरणीय मिसाल बना ।
इस मौके पर कमांडेंट महोदय ने बताया कि हमारे देश में विभिन्न धर्म, पंथ और सांस्कृतिक धार्मिक रीती रिवाजों को श्रद्धा से मनाया जाता है विशेष कर हिन्दुओं के त्योहारों होली को सभी लोग बडे उत्साह के साथ मनाते है । होली के दिन रंगों की बौछार होती है | रंगों से भरा त्योहार हम सबको दिलों के दुःख परेशानी दूर कर सब ओर आनन्द की बौछार करने वाला त्योहार है |इसके आलावा जो जवान भारत-नेपाल सीमा पर तैनात है और अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है, जिस कारण होली के त्यौहार को अपने घर परिवार के साथ नहीं मना पा रहे है | हम उनके हौसला को बढ़ाने के लिए इस होली मिलन समारोह का आयोजन किया है ताकि जवानों को अपने घर परिवार के साथ होली न मना पाने का दुःख न हो | हम लोग इस बल में एक परिवार के समान है ख़ुशी का मौका हो या  दुख  का हम हर जगह जवानों के साथ खडे है । साथ ही बताया कि नेपाल और भारत भले ही दो अलग-अलग देश हों, लेकिन APF और SSB की जिम्मेदारी और कर्तव्य समान हैं। भारत और नेपाल का ‘रोटी-बेटी’ का रिश्ता ऐतिहासिक रूप से मजबूत रहा है, जिसे और अधिक सुदृढ़ बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है । होली के अवसर पर बॉर्डर क्षेत्र में सतर्कता और चौकसी को प्राथमिकता दी जाए, क्योंकि इस दौरान आवागमन अधिक रहता है । ग्रामवासियों को आश्वस्त किया गया कि वे पूरी सुरक्षा के साथ होली का आनंद लें, क्योंकि SSB के जवान 24×7 बॉर्डर पर तैनात रहकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं इस दौरान सभी सीमा चौकियों के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे ।