त्योहार होली व रमजान के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

17

श्रावस्ती।।होली एवं रमजान पर्व के दृष्टिगत जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना मल्हीपुर अंतर्गत कस्बा वीरगंज चौराहा, थाना हरदत्त नगर गिरंट के कस्बा बदला में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
गश्त के दौरान प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतें, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें और किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। होली पर्व के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन स्थलों एवं जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया गया।अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी होलिका दहन स्थलों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं, आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती की जाए एवं अग्निशमन व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
जुलूस मार्गों को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए गए। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने तथा संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। होली पर्व के दृष्टिगत रात्रिकालीन गश्त बढ़ा दी गई है तथा संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है।जनपदवासियों से अपील की गई कि त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं, अराजक तत्वों से सतर्क रहें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें एवं संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।