बस्ती में पत्नी की फावड़े से गला काटकर हत्या:घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम, आरोपी पति फरार

23

बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र के भगवत पट्टी गांव में बुधवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया। वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चाय पीने के बाद कुल्हाड़ी से काट डाला जानकारी के मुताबिक, गांव के सीताराम के बड़े बेटे जितेंद्र की शादी आठ साल पहले कलवारी थाना क्षेत्र के नौली गांव निवासी मुरली की बेटी माया देवी से हुई थी। दोनों के दो बेटे, 6 साल का राजकुमार और 4 साल का ऋषभ हैं। बुधवार सुबह घर में सबकुछ सामान्य था। माया ने खुद चाय बनाई, जितेंद्र और बच्चों ने भी चाय पी। इसके बाद अचानक जितेंद्र ने धारदार हथियार से माया पर हमला कर दिया और उसकी गर्दन काट दी।

मानसिक रूप से बीमार था आरोपी मृतका की सास ज्ञानमती का कहना है कि जितेंद्र मेहनत-मजदूरी कर परिवार चलाता था, लेकिन पिछले एक साल से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह अक्सर अजीब हरकतें करता था। कुछ महीने पहले उसने गांव के कुएं में कूदकर जान देने की भी कोशिश की थी, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया था।

हत्या के बाद फरार, पुलिस कर रही तलाश घटना की सूचना मिलते ही एएसपी ओमप्रकाश सिंह, सीओ स्वर्णिमा सिंह और लालगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार गोंड मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका के भाई रवि की तहरीर पर आरोपी जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।