सिद्धार्थनगर: होली पर पुलिस ने बच्चों को बांटी पिचकारी: मिठाई खिलाकर साथ में मनाया होली का त्योहार

29

सिद्धार्थनगर में होली के अवसर पर पथरा बाजार थाने की प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडेय ने अनूठी पहल की। उन्होंने थाना परिसर में गरीब बच्चों को होली का सामान बांटा।


पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में कार्यक्रम सफल रहा।

शुक्रवार को थाना प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को पिचकारी, रंग और गुलाल वितरित किए गए। प्रभारी निरीक्षक ने बच्चों को मिठाई भी खिलाई। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाया। इस पहल से पुलिस और आम जनता के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध मजबूत हुए।