श्रावस्ती: होली खेलने के बाद नहाने गए नवविवाहित की मौत: नहर में डूबा, जाल डालकर पानी में की गई तलाश

33

श्रावस्ती के नवीन मॉडर्न में होली का त्योहार एक परिवार के लिए दुख में बदल गया है। दरअसल दासियापुर के मजरा कटही में बीते शुक्रवार को होली के बाद नहर में नहाने गए एक 22 वर्षीय सूर्यभान की डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम की है।

गांव के युवाओं ने जमकर होली खेली और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। इसके बाद कुछ युवक पास की नहर में नहाने चले गए। इनमें ननके का बेटा सूर्यभान भी शामिल था। नहाते समय अचानक सूर्यभान नहर मे डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों में से कोई भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

साथ में मौजूद बच्चों ने दौड़कर गांव में खबर की। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, सूर्यभान पूरी तरह से डूब चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। नहर के दोनों तरफ से जाल डालकर तलाश की गई। काफी देर बाद सूर्यभान का शव बरामद किया गया।


पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक शायद सूर्यभान की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी मौत से परिवार मातम छाया हुआ है। पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है। ऐसे में लोगों को भी चाहिए की होली या अन्य पर्व पर नहर या अन्य ऐसी जगह जहां पर पानी अधिक हो जाने से बचें ताकि ऐसे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।