बस्ती: एक्शनमोड में रूधौली पुलिस, 15 पाउच देशी शराब बंटी बबली के साथ एक को किया गया गिरफ्तार

91

बस्ती। थाना रुधौली पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 पाउच (बंटी बबली) अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शराब बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केशवापुर के पास घेराबंदी कर मो0 अकरम पुत्र स्व फारूख उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम केशवापुर थाना रूधौली को समय करीब 15:30 बजे गिरफ्तार कर लिया।

थाना रुधौली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मो0अकरम पुत्र स्व0 फारूख निवासी ग्राम केशवापुर थाना रूधौली जनपद बस्ती को 15 पाउट देशी शराब बंटी बबली के साथ केशवापुर के पास से समय करीब 15:30 बजे से गिरफ्तार कर थाना रुधौली पर मु0अ0सं0 71/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-

01. मो0 अकरम पुत्र स्व फारूख उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम केशवापुर थाना रूधौली जनपद बस्ती।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–

01. हे0का0 धीरेन्द्र दुबे, हे0का0 रणजीत सिंह थाना रुधौली जनपद बस्ती।