ब्रेकिंग न्यूज़ रूधौली बस्ती

168

🎯लकड़ी हटाने को लेकर हुई दो पक्षों में मारपीट, पीड़ित परिवार में रूधौली थाना में तहरीर देने का कर रहे प्रयास,


🎯दर्जनों दबंगों ने गर्भवती महिला को मारपीट कर किया घायल, परिवार के अन्य महिलाएं भी हुए घायल,

🎯इसके पहले भी दबंगों द्वारा गांव में अन्य लोगों से भी जमीनी रंजिश को लेकर कर चुके हैं मारपीट,

🎯दबंगों ने पहले महिला को अकेला पाकर किया छेड़खानी,कपड़े फाड़कर की अभद्रता,

🎯पीड़ित लोगों ने मीडिया टीम को दिया बयान बताया कि गांव से बाहर भागने की भी दी धमकी,

🎯बाबूलाल व राम शब्द पुत्र जगमोहन के परिजनों ने बताया कि जान से भी मारने की भी धमकी,

🎯गर्भवती महिला की भी हालत गंभीर पेट में मारकर किया घायल हालत गंभीर दो अन्य लड़कियों को कपड़े फाड़ कर किया छेड़खानी,

🎯अपने आम की सुखी लकड़ी काटकर ले जाने का विरोध करना पड़ा भारी,दर्जनों लोगों ने किया हमला,

🎯पीड़ित के घर पर चढ़कर किया हमला,लाठी डंडा सरिया हाकी पत्थर से मारकर किया घायल,


🎯रामकुमार ,विनय,नीतेश,अर्जुन,सुशील,राजू रिंकू,अतुल,सहित महिलाओं ने किया हमला,

🎯पीड़ित ने रूधौली थाना पर तहरीर देने की कोशिश पुलिसकर्मी होली खेलने के मस्त,सभी बाहर बैठकर कर रहे है बड़े साहब का इंतजार,

🎯पूरा मामला बस्ती जनपद की रुधौली थाना क्षेत्र अंतर्गत छितही प्रहलाद, का है मामला,