बस्ती: किशोर ने नदी में लगाई छलांग, लोगों ने बचाया: पुलिस पर नंगा कर पीटने का आरोप, पहले भी कर चुका सुसाइड की कोशिश

29

बस्ती में एक किशोर ने मंगलवार दोपहर कुआनो नदी के पुल से छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के समय किशोर का पिता भी वहां था, जो उसे बचाने की बजाय भाग गया।किशोर ने डायल 112 पुलिस पर नंगा करके पिटाई करने का आरोप लगाया है। उसका एक वीडियो भी सामने आया था। दो दिन पहले भी किशोर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी।

मामले की जड़ में जमीन विवाद है। किशोर के पिता का अपने भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को किशोर के बड़े भाई ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। एसओ ने बड़े भाई का चालान कर दिया।

रात में पुलिस फिर गांव गई। उस समय किशोर सो रहा था। जगाते समय पुलिस से उसकी बहस हो गई। सीओ स्वर्णिमा सिंह के अनुसार, महिलाओं के साथ अभद्रता की शिकायत पर पुलिस गांव गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस पर लगे आरोप निराधार हैं और मामले की जांच की गई है। किशोर को अब चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के पास भेज दिया गया है।