बीजेपी ने खेला ब्राह्मण कार्ड, डिप्टी CM दिनेश शर्मा को राज्यसभा चुनाव के लिए UP से बनाया उम्मीदवार

138

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी में एक बड़ा का ब्राह्मण कार्ड खेला है. पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) को राज्यसभा भेजने की तैयारी है. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की रिक्त हुई एक सीट के चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. भाजपा ने दिनेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग ने हाल ही में वरिष्ठ बीजेपी नेता हरिद्वार दुबे के निधन की वजह से खाली हुई सीट पर 15 सितंबर को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा (राज्यसभा) के लिए उपचुनाव कराने की घोषणा की थी. चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें योग्य उम्मीदवारों से नामांकन आमंत्रित किए गए थे.


यह भी पढ़ेंः Janmashtami 2023 Date: 6 या 7 सितंबर, आखिर कब है जन्माष्टमी ?, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे के निधन के कारण यह सीट खाली हुई है और उपचुनाव आवश्यक हो गया है. दुबे भाजपा से ही राज्यसभा सदस्य थे. इस सीट का कार्यकाल नवंबर 2026 तक है. राज्य विधानसभा में भाजपा को मिले जोरदार बहुमत के कारण शर्मा का निर्वाचित होना लगभग तय है. दुबे की तरह वह भी ब्राह्मण समुदाय से हैं. शर्मा 2017-22 के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के पहले कार्यकाल में दो उपमुख्यमंत्रियों में से एक थे.

यह भी पढ़ेंः जैविक खेती: केंचुआ खाद बेचकर किसान बना लखपति, इस तरह बढ़ाई अपनी आय

भाजपा ने रविवार को राज्य से राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के नाम की घोषणा की. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ”भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए डॉ. दिनेश शर्मा के नाम पर अपनी मंजूरी दे दी है.”

यहां पढ़े: जैविक खेती: केंचुआ खाद बेचकर किसान बना लखपति, इस तरह बढ़ाई अपनी आय

भाजपा के वरिष्ठ नेता हरद्वार दुबे के निधन के बाद चुनाव जरूरी हो गया था. दुबे का 26 जून को दिल्ली में निधन हो गया. दिनेश शर्मा 2017-22 के बीच उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के पहले कार्यकाल में दो उपमुख्यमंत्रियों में से एक थे.

यूपी के डिप्टी सीएम रह चुके हैं दिनेश शर्मा

बता दें कि दिनेश शर्मा 2017 से 2022 के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में यूपी के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. दिनेश शर्मा का जन्म 12 जनवरी 1964 को लखनऊ में हुआ था. लखनऊ विश्वविद्यालय में वाणिज्य के प्रोफेसर दिनेश शर्मा लगातार दो बार लखनऊ के मेयर रहे हैं. दिनेश शर्मा को सबसे पहले साल 1987 में लखनऊ विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष के तौर पर चुना गया था. इसके बाद 1991 में प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था. फिर साल 1993 से 1998 तक बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष रहे. बीजेपी सरकार बनने पर इन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान कर यूपी पर्यटन विकास निगम का उपाध्यक्ष बनाया गया था. साल 2006 में पहली बार दिनेश शर्मा लखनऊ के मेयर चुने गए थे.

यह भी पढ़ेंः Tomato Price: जानिए कैसे किसान का ₹2-3 वाला टमाटर आपके किचन तक आते-आते हो जाता है ₹100 का

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )