Hal Shashti 2023 Date: किस दिन रखा जाएगा हल षष्ठी व्रत, जानिए तिथि, पूजा विधि, शुभ मुहर्त और धार्मिक महत्व

362

Hal Shashti 2023 Date: हर साल भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हलषष्ठी के नाम से जाना जाता है, इस दिन महिलाएं संतान की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. इस साल हलषष्ठी का व्रत 05 सितंबर को रखा जाएगा. इसे कुछ जगहों पर ललही छठ के नाम से भी जाना जाता है. हलषष्ठी भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम को समर्पित मानी जाती है, ऐसी मान्यता है कि इसी दिन बलराम का जन्म हुआ था.

हल षष्ठी 2023 तिथि और शुभ मुहूर्त (Hal Shashti 2023 Tithi And Shubh Muhurat)

वैदिक पंचांग के मुताबिक भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि की शुरुआत 4 सितंबर 2023 को शाम 04 बजकर 42 मिनट पर हो रही है और यह अगले दिन 5 सितंबर 2023 को दोपहर 03 बजकर 45 मिनट पर इसका अंत हो रहा है. वहीं सूर्योदय के अनुसार हल षष्ठी 5 सितंबर को मनाई जाएगी.

जानिए पूजन विधि

हल षष्ठी के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान करें लें. साथ ही साफ सुथरे कपड़े पहनें. इसके बाद एक पीला या लाल कपड़ा पूजा की चौकी पर बिछाएं. साथ ही श्री कृष्ण और बलराम जी की फोटो या प्रतिमा चौकी पर रखें. इसके बाद गणेश भगवान का स्मरण करें. साथ ही फिर बलराम जी की प्रतिमा पर चंदन का तिलक करें और फिर फूल चढ़ाएं. बलराम जी का ध्यान करके उन्हें प्रणाम करें और भगवान विष्णु की आरती के साथ पूजा संपन्न करें. हलषष्ठी पर श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम के शस्त्र की पूजा का भी विधान है, इसलिए एक प्रतीकात्मक हल बनाकर उसकी पूजा करें.

हल षष्ठी व्रत का महत्व (Hal Shashti Significance)

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बलराम का प्रमुख शस्त्र हल है, जिसे धारण करने की वजह से उने हलधर भी कहा जाता है. उन्ही के नाम पर इस व्रत को हलषष्ठी के नाम से जाना जाता है. इस व्रत में खेती में उपयोग होने वाले सामान की पूजा की जाती है, वहीं हल से जुता हुआ अनाज नहीं खाया जाता.

Also Read: Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम, मिलेगा मनचाहा वरदान, भूल कर भी न करें ये गलती


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )