कानपुर: दारोगा ने महिला से की गंदी बात, बोला- 10 मिनट के लिए आजा, तन-मन और धन से करूंगा सेवा, Audio वायरल

380

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जनपद के साढ़ थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह (Sub Inspector Tejveer Singh) का एक ऑडियो (Audio) तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला से अश्लीलता करते हुए जबरदस्ती दोस्ती करने का दबाव बनाते सुने जा रहे हैं। वहीं, ऑडियो वायरल होने के बाद सब इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।

दारोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल, साढ़ थानाक्षेत्र की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ बीते दिनों थाने में मारपीट की एक शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोप था कि उसका पति उससे आए दिन मारपीट करता है। इस मामले में दारोगा ने पीड़िता को फोन किया था, जिसकी बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, वायरल ऑडियो की पुष्टि ब्रेकिंग ट्यूब न्यूज नहीं करता है।

Also Read: बरेली: सिपाही सलीम मलिक ने वीडियो कॉल पर युवती से की अश्लीलता, दोस्ती का बना रहा था दबाव, बदनाम करने की धमकी देना पड़ा भारी

वायरल वीडियो में दारोगा महिला से कह रहा है कि वह फोन पर क्या बताए बस सम्मान का भूखा है और कुछ नहीं चाहिए। इसके बाद दारोगा उसके पति के घर आने-जाने का समय पूछता है और कहता है कि जब पति घर पर नहीं होगें तो वह फोन करेगा। दारोगा महिला को अपने पास मिलने के लिए भी बुलाता है। दारोगा कहता है कि यार बउवा को लेकर घूमने चली आओ, दस मिनट के लिए मिलते है यार। वह कहता है कि अगर वह मान जाए तो तन, मन और धन से मदद करेगा और न मानी तो क्या फायदा?

दारोगा बार-बार महिला से पूछता है कि मैं आपसे अपनी दोस्ती को मान लूं कि नहीं? इस मामले में एडीसीपी अंकिता शर्मा का कहना है कि आरोपी दारोगा निलंबित कर दिया गया है। जांच में आडियो साढ़ थाने में तैनात एसआई तेजवीर सिंह का मिला है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला को सौंप दी गई है।


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )