Ghosi Bypoll Result: घोसी में चौथे राउंड की काउंटिंग में सुधाकर सिंह आगे, पीछे चल रहे दारा सिंह चौहान

138

#Ghosi Bypoll Result, #Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी उप चुनाव (Ghosi Bypoll) के शुक्रवार यानी आज मतगणना जारी है। इस चुनावी दंगल में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि, मुकाबला बीजेपी के दारा सिंह और समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के बीच है। चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है।

जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में पिछले चार चुनावों दो बार सपा, तो 2 बार बीजेपी ने बाजी मारी है। पांच सितंबर को मतदान में चार लाख से अधिक वोटरों में से लगभग 50 फीसदी ने मतदान किया था। आठ बजे से वोटों गिनती शुरू कर दी गई। सबसे पहले यहां पोस्टल बैलेट से किए गए मतदान की गिनती की जा रही है। इनका रिजल्ट नौ बजे से पहले आने की संभावना है।

Also Read: मैनपुरी: शिवपाल सिंह यादव का पलटवार, बोले- OP राजभर सबसे बड़े बहरूपिया, INDIA से घबरा गई है भाजपा

मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय होगी। इसकी मानीटरिंग एसपी जहां खुद कर रहे हैं, तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था एएसपी के कंधे पर है। कलेक्ट्रेट परिसर के प्रथम व द्वितीय तल पर 14 टेबलों पर मतों की गिनती हो रही है। इसके लिए 19 मतगणना टीमें लगाई गई हैं। साथ ही तीन टीमें रिजर्व रखी गई हैं। इसे लेकर कलेक्ट्रेट परिसर की पूरी तरह से नाकेबंदी की गई है।

मतगणना स्थल कलेक्ट्रेट पर भारी पुलिस की व्यवस्था की गई है। यहां एक अपर पुलिस अधीक्षक, तीन सीओ, 20 निरीक्षक, 376 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 106 महिला आरक्षी, तीन-तीन कंपनी सीएपीएफ/पीएससी, अर्धसैनिक बल व जनपदीय पुलिस/पीएससी बलों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के अनुसार, जनपद में धारा 144 लागू है। यदि कोई बाहरी व्यक्ति मतगणना स्थल के आसपास अनाधिकृत रूप से पाया जाएगा, तो उसके विरुद्ध समुचित वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Also Read: सत्य और शाश्वत है सनातन धर्म, इन ‘सत्ता परजीवियों’ से नहीं मिटने वाला: योगी

उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव ने बताया कि घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के दौरान प्रेक्षकगण, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, अन्य अधिकारीगण व गणना कर्मचारी अन्य शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों को गेट नंबर दो से प्रवेश कर गणना परिसर तक जाएंगे। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पास के साथ प्रत्याशीगण, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ताओं तथा पत्रकार गेट नंबर चार से प्रवेश करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि मतगणना में पारदर्शिता बरती जाएगी। मतगणना परिणाम के पल-पल के गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। पूरा कलेक्ट्रेट परिसर सुरक्षा घेरे में रहेगा। गौरतलब हो कि करीब 16 माह में सपा से विधायक का पद त्याग कर भाजपा से विधायक बनने की फिराक में लगे दारा सिंह चौहान विधानसभा पहुंचेंगे या नहीं यह आज तय हो जाएगा। घोसी विस उपचुनाव का परिणाम एनडीए व विरोधी दलों के आइएनडीआइए गठबंधन का भविष्य तय करेगा।


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )