The Vaccine War: ‘द वैक्सीन वॉर’ का पोस्टर रिलीज, 28 सितंबर को रिलीज होगी भारत की पहली बायो साइंस फिल्म

354

गंभीर मुद्दों को संवेदनशील तरीके से दिखाने के लिए मशहूर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की इसी महीने ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) फिल्म रिलीज होने वाली है। इसे लेकर पिछले काफी समय से बज बना हुआ है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें साइंटिस्ट बनीं पल्लवी जोशी और नाना पाटेकर सहित कई लोगों के चेहरे दिखाए गए थे।

28 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म

हालांकि, अनुपम खेर का लुक रिवील नहीं किया गया था। अब मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर (Poster) जारी किया है। फर्स्ट लुक को विवेक अग्निहोत्री ने एक्स हैंडल से शेयर किया है। इसमें रायमा सेन और मोहन कपूर जैसे सितारों की पहली झलक भी दिखाई गई है।

Also Read: Asha Bhosle B’day: घरवालों की नाराजगी के बावजूद आशा भोसले ने की शादी, कभी हालातों से नहीं किया समझौता

‘जवान’ के क्रेज के बीच फिल्म का ये पोस्टर सामने आने के बाद फैंस में एक्साइटमेंट लेवल दोगुना हो गया है। ‘द वैक्सीन वॉर’ इसी महीने 28 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिस दिन ‘फुकरे 3’ रिलीज हो रही है। यानी बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर दो बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश होते देखने को मिलेगा।

Also Read: Radhika Apte B’day: राधिका आप्टे को बचपन से ही एक्टिंग में थी दिलचस्पी, बनना चाहती थीं एक्ट्रेस

बहरहाल, फिल्म के फर्स्ट लुक ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल दोगुना कर दिया है। कई लोगों ने कहा कि उन्हें इसकी कहानी देखने का इंतजार नहीं होता। वह रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा कोवैक्सीन (COVAXIN) को बनाने की जर्नी को भी दिखाएगी। इस फिल्म को दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )