Dream Girl 2: ‘पूजा’ बनकर आयुष्मान खुराना ने मचाया धमाल, पहले दिन फिल्म की हुई सॉलिड कमाई

149
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की बहुप्रतीक्षित ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Deram Girl 2) 25 अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज हो गई। एक अरसे से दर्शकों को इस कॉमेडी फिल्म का इंतजार था। बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से इस फिल्म ने आगाज किया है उससे महसूस हो रहा है कि यह इस वर्ष एक और सफल फिल्म साबित होगी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.7 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसे काफी अच्छी शुरुआत कहा जा सकता है।

‘पूजा’ का रोल निभा रहे आयुष्मान अपना जादू चलाने में कामयाब रहे। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड (शनिवार-रविवार) तक स्वयं को 35 करोड़ के आंकड़े के पार ले जाने में सफल हो जाएगी। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें मथुरा का एक छोटे शहर का लड़का करम (आयुष्मान) पिता का कर्ज चुकाने के लिए हर दिन संघर्ष करता दिखता है।
इसके साथ ही वो परी (अनन्या पांडे) के प्यार में भी पागल होता है और उससे शादी करना चाहता है। परी के पिता शादी के लिए शर्तें रख देते हैं। इसके बाद करम, पूजा बनकर परेशानियों का सामना करता है। फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी है। विशेष रूप से इसके संवाद जो दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर रहे हैं।

आयुष्मान व अनन्या के साथ परेश रावल, अनु कपूर, राजपाल यादव, असरानी, सीमा पाहवा, विजय राज, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, रंजन राज, मनोज जोशी ने भी दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। यह फिल्म साल 2019 में आई ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है। उसमें आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा थीं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )