Jawan Box Office Collection: शाहरुख की फिल्म Jawan का पहले दिन बड़ा धमाका, ओपनिंग डे पर बनाया कमाई का रिकॉर्ड

1249

Jawan Box Office Collection: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा स्टारर फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हो गई. फिल्म को कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की पहले दिन ही छप्परफाड़ कमाई हुई है और कई पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए शाहरुख खान की फिल्म ने कई नए रिकॉर्ड्स बनाए हैं. फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म को लेकर ट्विटर पर चर्चाएं तेज हैं. एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ का क्रेज देश ही नहीं विदेश में देखने को मिल रहा है. साल 2023 में ‘पठान’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली ‘जवान’ शाहरुख खान की दूसरी फिल्म बन गई है. पहले दिन की कमाई भी बंपर हुई है.

फिल्म में दर्शकों को नयनतारा और शाहरुख खान का केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी रिकॉर्ड बना रही है. जवान ने पहले दिन 50-60 करोड़ नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा का कलेक्शन किया है.

वहीं अब ‘जवान’ के दूसरे दिन की कलेक्शन की अनुमानित रिपोर्ट भी सामने आ गई है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया है. तो चलिए आपके बताते हैं कि कितना रहा शाहरुख की फिल्म जवान का ऑफिस कलेक्शन

‘जवान’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘जवान’ के सभी वर्जन का भारत में 80 करोड़ से ज्यादा का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन संभव है. ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है. अगर वर्ल्डवाइड बात करें तो जवान की निगाहें अब 150 करोड़ प्लस पर है.’

वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सभी भाषाओं में 45 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. इसी के साथ भारत में फिल्म की कुल कमाई 120 करोड़ के पार हो जाएगी. 7 सितंबर 2023 को जवान की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 58.67% थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है.

बता दें, शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ बीते दिन यानी 7 सितंबर को रिलीज हो गई है. शाहरुख के अलावा फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नैयनतारा नजर आ रही हैं. वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी एक कैमियो है. इसके अलावा विजय सेतुपति निगेटिव रोल में नजर आएंगे. सुनील ग्रोवर और एजाज खान जैसे एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म के डायलॉग्स लोगों का दिल जीत रहे हैं. लोगों को शाहरुख खान से लेकर नयनतारा का स्टाल खूब पसंद आ रहा है.


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )