UP: सपा नेता आजम खान के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

237

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax) ने छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर की जा रही है. आजम खान के रामपुर से लखनऊ तक उनके कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है. जिन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है उनमें लखनऊ, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि जिस समय आयकर विभाग छापेमारी कर रहा था उस वक्त आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर थे.

यह भी पढ़ेंः Health Tips: कड़वे स्वाद के बावजूद स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है करेला, इन रोगों से मिलती है मुक्ति

मिल रही जानकारी के मुताबिक आजम खान और उनके रिश्तेदारों से जुड़े सभी बैंक एकाउंट्स भी खंगाले जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पूरा मामला करोड़ों के टैक्स से जुड़ा है. अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है. टीम ने कई दस्तवेज भी जब्त किए गए हैं. इनकम टैक्स की एक टीम आजम खान के रामपुर स्थित आवास पर भी पहुंची हुई है. किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. इस बीच आजम खान के समर्थक भी पहुंचने लगे हैं. समर्थकों का कहना है कि यह आजम खान को परेशान करने की कोशिश है.

सरकार पर लगा चुके हैं परेशान करने का आरोप

जनवरी 2023 में आजम खान का एक बयान काफी चर्चित हुआ था, जिसमें उन्होंने खुद को गरीबों का मसीहा बताया था और सरकार पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें परेशान कर रही है. मानहानि मामले में पेशी के लिए बांद्रा कोर्ट पहुंचे सपा नेता आजम खान ने मीडिया से कहा था कि वह निर्दोष हैं. उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Viral: भूगोल के एक्ज़ाम में, लड़के ने लिखा ऐसा जवाब, नंबर देना छोड़िए पढ़ते ही कोमा में पहुंचे मास्टर साहब!

साथ ही उन्होंने खुद को गरीब आदमी और अनाथ बच्चों का मसीहा बताया था. उन्होंने कहा था, “सब परेशान करने के लिए किया जा रहा है, मैंने कोई गुनाह नहीं किया. अब तक पूंजीपतियों ने विश्वविद्यालय बनवाए. मैं गरीब आदमी हूं, मैंने एक विश्वविद्यालय बनाया जिसमें अनाथ बच्चों की फीस नहीं लगती.”

Also Read: नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड में बसेगा नया औद्योगिक शहर, जानिए क्या होगी खासियत


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )