Viral: भूगोल के एक्ज़ाम में, लड़के ने लिखा ऐसा जवाब, नंबर देना छोड़िए पढ़ते ही कोमा में पहुंचे मास्टर साहब!

980

Viral Answer Sheet: लड़के ने भूगोल के सवाल का ऐसा जवाब लिखा है कि इसमें इतिहास-भूगोल, सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेज़ी, सब कुछ एक साथ ही आ रहा है. ऐसे जवाब को देखकर बताइए भला कोई टीचर ये सदमा कैसे सह पाता?

हम सभी जब स्कूल-कॉलेज में पढ़ते हैं, तो तरह-तरह के छात्र-छात्राएं देखने को मिलते हैं. कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जिनका पढ़ाई में अपने आप ही मन लगता है जबकि कुछ ऐसे होते हैं, जो घसीट-घसीटकर पढ़ाई पूरी करते हैं. ऐसे छात्रों का दिल-दिमाग किसी भी तरह से पढ़ाई में लगता ही नहीं है लेकिन परीक्षा के वक्त इनकी क्रिएटिविटी आसमान पर होती है.

एक ऐसे ही क्रिएटिव छात्र की टेस्ट शीट (Test Sheet gone Viral) इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस कॉपी (Viral Answer Sheet)को आपने देख लिया, तो समझिए मुस्कुराहट खुद ब खुद आ जाएगी. आप यही सोचेंगे कि आखिर इतना दिमाग आता कहां से है.

डैम से लेकर वर्ल्ड वॉर तक

लड़के ने अपनी शीट (Viral Answer of Student) में ऐसी-ऐसी बातें लिखीं हैं, जो सामान्य तौर पर इंसान एक साथ सोच ही नहीं सकता. इंस्टाग्राम (Instagram) पर fun ki life नाम के अकाउंट से शेयर की गई शीट को देखकर लग रहा है कि सवाल भाखड़ा नागल परियोजना को लेकर पूछा गया था. छात्र इसका ठीक ही शुरू करता है. वो लिखता है कि डैम सतलज नदी पर बना है. फिर जैसे-जैसे उत्तर आगे बढ़ता है, उसमें सरदार पटेल, पंडित जवाहर लाल नेहरू, गुलाब की खेती, टाटा-बाय बाय, चीनी, लंदन, जर्मनी और वर्ल्ड वार तक चीज़ पहुंच जाती है. फिर वो आंसर समेटता है और बात वापस घूम-फिर कर पंजाब और सतलज नदी से होते हुए डैम तक आ जाती है. कुछ और हो न हो बातें घुमाने का टैलेंट उसमें ज़बरदस्त है.

टीचर को बर्दाश्त नहीं हुआ सदमा

सोचिए ऐसी कॉपी को चेक करने वाले टीचर का क्या हाल हुआ होगा. नंबर के नाम पर टीचर ने लड़के को बेरहमी से 10 में से 0 नंबर दे दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कमेंट भी लिखा है – ‘टीचर कोमा में है’. अब कोई एक ही साथ इतिहास, भूगोल, कला, साहित्य सब कुछ दिखा देगा, तो भला टीचर कहां बर्दाश्त कर पाएगा. भई, कमाल के छात्र हैं.

स्कूल के मास्साब पहुंच गए कोमा में! जब स्टूडेंट ने परीक्षा में लिखा ऐसा खतरनाक जवाब

School Teacher In Coma: आज के समय में परीक्षा में स्टूडेंट्स द्वारा लिखी जाने वाली कॉपी की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं और कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक और स्टूडेंट की कॉपी देखने को मिली है जो अब वायरल हो रही है.

Viral Answer Sheet:बच्चे जब भी स्कूल में पढ़ाई करने के लिए जाते हैं तो कुछ का मन लगता है, जबकि कई ऐसे होते हैं जिनका मन बिल्कुल भी नहीं लगता. पढ़ाई करने का जब मन नहीं होता तो वह परीक्षा में कुछ भी लिख कर आ जाते हैं. जिन बच्चों ने तैयारी नहीं की होती है वह परीक्षा की कॉपी में बिना लिखे ही आ जाते हैं, जबकि कई तो ऐसे होते हैं जो कुछ भी लिख देते हैं ताकि मास्टर साहब थोड़े बहुत नंबर दे दें. आज के समय में परीक्षा में स्टूडेंट्स द्वारा लिखी जाने वाली कॉपी की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं और कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक और स्टूडेंट की कॉपी देखने को मिली है जो अब वायरल हो रही है.

स्टूडेंट का आंसर सीट हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें एक छात्र ने अपने टेस्ट कॉपी में ऐसी चीजें लिख दी, जिसे पढ़कर लोगों के होश उड़ जाएंगे. ऐसा मालूम पड़ रहा है कि यह एक भूगोल की परीक्षा है और छात्र ने अपनी कॉपी में कुछ भी लिख दिया. जैसा कि आप कॉपी की शुरुआत में देख सकते हैं- “भाखड़ा नांगल डैम सतलज नदी पर बना हुआ है. सतलज नदी पंजाब में है. पंजाब सरदारों का है. सरदार पटेल भी एक सरदार थे. उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है. लोहा टाटा में बनता है. लेकिन टाटा हाथ से किया जाता है और कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं. पं. जवाहर लाल नेहरु भी कानून जानते थे.”

छात्र का जवाब देखकर दंग रह गए लोग

ऐसे ही स्टूडेंट ने अपनी परीक्षा में उल्टे-सीधे जवाब लिख दिए. सोशल मीडिया पर यह टेस्ट आंसर शीट काफी वायरल हो रहे हैं. इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर फन की लाइफ नाम के हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. पोस्ट पर 33 हजार लोगों के लाइक्स हैं. इस पोस्ट पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “आधुनिक जमाने का सफल नेता बनेगा.” एक अन्य ने लिखा, “यह कुछ अलग करेगा बुढ़ापे में.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “मास्टर ने जीरो देकर बहुत ही अन्याय किया है.” एक चौथे ने लिखा, “उस टीचर को ढूंढो कोई, जिसने ये आंसर पेपर देखा. कही वो पागल तो नहीं हो गए या कोमा में तो नहीं चले गए.”


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…