UP: राखी और कलावा उतरवाकर कूड़ेदान में फिंकवाया, टीके मिटाए, क्रिश्चियन स्कूल का मामला, अभिभावकों ने काटा बवाल

159

एक तरफ जहां तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयानिधि स्टालिन के सनातन धर्म (Udayanidhi Stalin Comment on Hindu Dharm) पर उगले गए जहर की आग अभी शांत नहीं हो पाई थी, वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक मिशनरी स्कूल में छात्रों को रक्षाबंधन की राखियों और कलावा को उतरवाकर कूड़ेदान में फिंकवाने का मामला सामने आ रहा है. आरोप है कि स्कूल में टीचर्स ने माथे पर लगा टीका भी मिटवाया, जिसे लेकर अभिभावक आक्रोशित हैं. इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के पोर्टल पर शिकायत भी की गई है.

इस घटना के संबंध में बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल की दो शिक्षिकाओं के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. बच्चों के माता-पिता की शिकायत पर वहां हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी सहित एसडीएम सदर सुनीता सिंह और सीओ अशोक सिसोदिया भी पहुंचे. सभी ने स्कूल की प्रिंसिपल से बातचीत की.

यह भी पढ़ेंः इन 7 चीजों को दोबारा गर्म करके खाना पड़ सकता है भारी, करें परहेज वरना पड़ जाएगे लेने के देने

मामला थाना देहात क्षेत्र के सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है. यहां पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने पुलिस को दो शिक्षिकाओं के खिलाफ तहरीर दी है. आरोप है कि स्कूल में दो टीचरों द्वारा जबरदस्ती छात्रों के हाथ में बंधी राखी और कलावे को उतरवा कर कूड़ेदान में फेंक दिया गया. अभिभावकों की शिकायत पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी सहित एसडीएम सदर सुनीता सिंह और सीओ अशोक सिसोदिया स्कूल पहुंचे. जहां उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल से वार्ता की. अभिभावकों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस मामले की शिकायत भी दर्ज कराई है.

वहीं इस मामले पर स्कूल के मैनेजर विजय राव ने बताया कि स्कूल में सभी धर्म के छात्रों का सम्मान किया जाता है. स्कूल में अभिभावकों द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, वह शिक्षिकाओं का व्यक्तिगत मामला हो सकता है. इसका स्कूल से कोई लेना देना नहीं है. आरोपी शिक्षिकाओं को नोटिस दिया गया है और जवाब मांगा जा रहा है.

Also Read: यूपी में छुट्टा गोवंश संरक्षण की प्रक्रिया में आएगी तेजी, CM योगी ने उठाया ये बड़ा कदम


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )/