खालिस्तान समर्थकों के लिए भारत में नहीं कोई स्थान – तेजिंदर सिंग तिवाना

269

कैनेडियन सिंगर शुभ का शो कैंसिल करो नहीं तो आंदोलन करेंगे – भाजयुमो मुंबई शिष्टमंडल का ज्ञापन 

कैनेडियन रैपर सिंगर शुभ उर्फ़ शुभनीत सिंह का कॉर्डेलिया क्रूज पर शो आयोजित किया गया है । शुभ खुले तौर पर सोशल मीडिया द्वारा खालिस्तान का समर्थन हारता है। पिछले दिनों शुभ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से भारत का विकृत मानचित्र भी सजह किया था। और अब मुंबई में उसके लिए कंसर्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसके विरूद्ध आज भाजयुमो मुंबई के शिष्टमंडल ने अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना के नेतृत्व में मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था श्री सत्यनारायण चौधरी जी को ज्ञापन देकर खालिस्तान समर्थक सिंगर शुभनित सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और उसकी सभी परफॉर्मेंस को निरस्त करने की मांग की । साथ ही शो के आयोजकों टीम इनोवेशन, परसेप्ट लिमिटेड और कॉर्डेलिया क्रूज को भी शो निरस्त करने हेतु ज्ञापन दिया।






इस अवसर पर भाजयुमो मुंबई के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के शत्रु, ख़ालिस्तान समर्थकों के लिए भारत में कोई स्थान नहीं है I देश को तोड़ने की साज़िश करने वाले कैनेडियन सिंगर शुभ को हम भारत में परफॉर्म नहीं करने देंगे I अभी हमने शांति पूर्वक तरीक़े से आयोजकों और मुंबई पुलिस को कार्यक्रम निरस्त करने का ज्ञापन दिया है यदि उचित कार्यवाही नहीं होती है तो हम आंदोलन करेंगे I हमने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस से मांग की है कि भारत सरकार और देश के विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कनाडा निवासी रैपर शुभ के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाए।






तिवाना ने कहा कि शुभ के सोशल मीडिया पर 1 मिलियन के अधिक फॉलोअर है जिसमें भारत से भी युवा उनके साथ जुडे हुए हैं। अभी हाल ही में 23 मार्च 2023 को शुभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर जम्मू व कश्मीर और पंजाब के बिना भारत के नक्शे को पोस्ट किया और दूसरा पोस्ट स्टोरी के रूप में “प्रे फॉर पंजाब” के नाम से किया। यह पूरी तरह से भारत की अखंडता के विरुद्ध है। ऐसे देशद्रोहियों की अपने देश में कोई स्थान नहीं है। और मुंबई पुलिस से हमारी मांग है कि ऐसे लोगों पर एफ आई आर दर्ज करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।