वृद्धजनों को सम्मानित करके मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस

125

अमीनपुर नगरौर एवं राजापुर स्थित वृद्धाश्रम में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस

बहराइच।अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर अमीनपुर नगरौर एवं राजापुर स्थित वृद्धाश्रम में धूमधाम से मनाया गया।आश्रम में मौजूद 101 वृद्ध संवासियों का माल्यापर्ण, मिष्ठान व वस्त्र वितरण करके वृद्ध दिवस मनाया गया।इस अवसर पर मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें वृद्धजनों की हेल्थ चेकअप एवं दवा का वितरण किया गया।इस दौरान 2 वृद्ध संवासियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण एमएलसी व सीएमओ के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि सदर एसडीएम डॉ. पूजा यादव,सीएमओ डॉ. एस के सिंह,समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता,स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना सलाहकार डॉ. बृजेश सिंह,सुलह अधिकारी सदर राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, महसी सुलह अधिकारी अनिल मिश्रा एवं समाजसेवी डॉ. अरशद रईस मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि यहां आकर बहुत शांति का अनुभव मिलता है।वृद्धजनों की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने बार-बार यहां आने के लिए सभी आश्वासित किया।सदर विद्यायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार एवं राज्य की योगी सरकार बुजुर्गों के लिए फिक्रमंद है।प्रत्येक जनपद में वृद्धाश्रम संचालित किया जा रहा है।यहां की व्यवस्थाओं को देखकर मैं अभिभूत हूं।लगातार मैं यहां आने का प्रयास करूंगी।सदर एसडीएम डॉ. पूजा यादव ने वृद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी आपकी संतानें है।हमे आपकी सेवा करने का अवसर मिला है।जो भी अधिकारी जनपद में रहेगा वो इस वृद्धाश्रम के प्रति चिंतित रहेगा।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नेत्र मेडिकल कैम्प व अन्य रूटीन चेकअप को करवाया जाएगा।समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार वृद्धजनों को बेहतरीन सुविधा प्रदान करने के लिए तत्पर है।जिलाधिकारी के निर्देशन में वृद्धाश्रम में सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई है।आगामी दिनों में वृद्धजनों के लिए जरुरती सामानों, मेडिकल कैम्प एवं दवा का वितरण करवाया जाएगा।सीएमओ डॉ. एस.के.सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है।सभी को समुचित व्यवस्था देने के लिए सरकार प्रयासरत है।समय समय पर मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाता है आगे भी मेडिकल कैम्प आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राकेश चन्द्र श्रीवास्तव एवं अनिल मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।वहीं इससे पूर्व राजापुर स्थित वृद्धाश्रम में मौजूद संवासियों को समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता द्वारा माल्यापर्ण कर,मिष्ठान एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया।

इस अवसर पर अमीनपुर नगरौर वृद्धाश्रम प्रबंधक दिलीप द्विवेदी,सचिन श्रीवास्तव,भगवान प्रसाद,रिम्पी शुक्ला,रीना मिश्रा,कृष्ण कुमार,सहजराम,सुधाकर पाण्डेय, आरती शुक्ला,राजन पाठक,पुष्पा,अंकित द्विवेदी,दर्शन दीन भारती, किशन लाल,विवेक श्रीवास्तव, पी तिवारी,कामिनी शुक्ला, डॉ. राजेश,दिनेश चन्द्र मिश्रा,गौरव शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा