सितंबर में श्रावस्ती प्रदेश में रहा अव्वल:9 थानों को आईजीआरएस और जन शिकायतों के निस्तारण में मिला पहला स्थान

74

श्रावस्ती के आईजीआरएस शाखा द्वारा विधिवत मॉनिटरिंग की गई। वहीं, आईजीआरएस पर प्राप्त सभी प्रकरणों और संदर्भों की मानीटरिंग की गई और समय सीमा के अंदर सभी प्रकरणों का निस्तारण कराया गया। इससे माह सितम्बर में आईजीआरएस जन शिकायत निस्तारण में प्रदेश में जनपद श्रावस्ती के समस्त 09 थाने जोन गोरखपुर के साथ पूरे प्रदेश में अव्वल रहा।

श्रावस्ती में सरयू नहर में दिखा विशालकाय मगरमच्छ:चरवाहों और जाल डालने वाले लोगों को किया गया सतर्क, गांवों में भय का माहौल

बताते चले कि जनपद के सभी थानों की समय-समय पर अधिकारियों द्वारा समीक्षा कर थानों पर आईजीआरएस का कार्य देख रहे कर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के निर्देशानुसार समस्त थाना प्रभारियों द्वारा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया। इसके परिणाम स्वरूप कर्मियों की मेहनत और लगन की वजह से जनपद श्रावस्ती के प्रदर्शन में सुधार हुआ।

वहीं, माह सितम्बर में जनपद श्रावस्ती के महिला थाना, थाना इकौना, थाना सिरसिया, थाना को0 भिनगा, थाना सोनवा,थाना गिलौला, नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती ,थाना मल्हीपुर तथा थाना हरदत्त नगर गिरंट की रैंकिग जोन गोरखपुर के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। 09 थाने माह सितम्बर में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का प्राप्त समय सीमा के अंदर निस्तारण कराया गया। कोई भी संदर्भ डिफाल्टर नहीं हुआ और न ही C- श्रेणी गया,सभी संदर्भों की समय से मार्किंग की गई।

काउंसिलिंग करके कराया निस्तारण

जनपद में वादी का संतोषजनक फीडबैक का 94.14% रहा तथा समस्त थानों का वादी का संतोषजनक फीडबैक क्रमशः थाना गिलौला 100% ,थाना इकौना 83.67% थाना सिरसिया 65.38% थाना को0 भिनगा 74.51% थाना सोनवा 96.15%,नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती 90%,थाना मल्हीपुर 90.48% और थाना हरदत्त नगर गिरंट 86.67% रहा। बता दें कि महिला थाने पर जो भी पारिवारिक विवाद संबंधी प्रार्थना पत्र प्राप्त होते हैं उन्हें प्रभारी निरीक्षक द्वारा दोनों पक्षों की काउंसलिंग कर उनका समय सीमा के अंदर निस्तारण कराया जा रहा है और अन्य थाना पर भूमि विवाद से संबंधित जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त होते हैं उन्हें राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ समय सीमा के अंदर निस्तारण कराया जा रहा है। जिससे जनपद श्रावस्ती को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

Pakistani Currency : क्या आप जानते है पाकिस्तान में भारतीय ₹500 नोट की कीमत क्या है? जान लीजिए