श्रावस्ती में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे:सात घायल, दो गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर, जमीन को लेकर था विवाद

86

श्रावस्ती के नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के जोरडीह गांव में जमीनी विवाद में कहासुनी के बाद हुई मारपीट में दो पक्ष से सात लोग घायल हुए हैं। वहीं दोनों पक्षों ने थाने पर पहुंचकर मामले की शिकायत भी की है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए इकौना के अस्पताल भिजवाया है। जहां से दो लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। साथ ही पुलिस तहरीर के आधार पर मामले में जांच पड़ताल सहित कार्रवाई में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के जोरडीह गांव की मीना पत्नी विजय कुमार और रामदुलारे पुत्र फूलचंद के बीच में कुछ समय से जमीनी विवाद चल रहा है। वहीं खेत के मेड़ पर पेड़ लगाने को लेकर एक बार फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में लाठी डंडे तक चल गए। जिसमें पहले पक्ष की राधा रानी, रामदेव जबकि दूसरे पक्ष से पूजा, रामदुलारे, विजय कुमार, राधेश्याम, रोशनी देवी, सोनू और मीना घायल हो गए।



वहीं दोनों पक्षों ने नवीन मॉडर्न थाना पुलिस को मामले में पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं आनन फानन में पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया। जहां पर डाक्टरी परीक्षण व प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया। मारपीट के इस पूरे मामले में चौकी प्रभारी रमवापुर राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जांच पड़ताल के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

श्रावस्ती में सरयू नहर में दिखा विशालकाय मगरमच्छ:चरवाहों और जाल डालने वाले लोगों को किया गया सतर्क, गांवों में भय का माहौल