बस्ती: चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

90

बस्ती लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ / बस्ती – आज दिनांक 06.10.2023 को थाना कलवारी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 237/23 धारा 457/380/201/411 IPC से संबंधित अभियुक्तों 1.सद्दाम पुत्र मोहम्मद अफजल उर्फ मदारी सा0 मोहम्मदपुर (कठार) थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर 2.सिद्दीक पुत्र बहरैची सा0 खमरिया बाबू (डोहरिया) थाना हर्रैया जनपद बस्ती को बन्धा मार्ग लुफ्ताबाद चौराहे के पास से समय करीब 03.15 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती भेजा गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अपना व अपने परिवार के भरण पोषण के लिये पशु तस्करी व दुकान व मकान से पैसा व सामान चोरी करते है । हम लोग चमनंगज चौराहे के एक जनसेवा केन्द्र जो पैसे का लेन देन करते है की रेकी किये कि यहां चोरी करने पर अच्छा पैसा मिलेगा किन्तु ताला तोड़ने पर उसमें ज्यादा रूपया न मिलने पर हम लोगो ने अगल बगल की और दो दुकानो का ताला तोड़े उसमें भी बहुत ज्यादा पैसा नही मिला तो सामने के एक क्लिनिक का ताला तोड़ दिया और उसमें भी रखा हुआ पैसा चोरी कर लिये और कुल रूपये को गिने तो 32500 रूपया मिला था जिसे आधा आधा बांट लिये जिसमें एक मोबाईल की दुकान से तीन मोबाईल भी चोरी किये थे कि उनको भी बेच देंगे तथा दुकान के अन्दर लगे कैमरे को देखा तो लगा कि कही हमारी पहचान न हो जाये तो कैमरे व उसकी मशीन को तोड़ कर साथ में ले गये किन्तु पकड़े जाने के डर से मोबाईल व कैमरा तथा उसकी मशीन को तोड़ कर सरयू नदी में फेंक दिये। जो मेरे पास से पैसा मिला है वह पैसा उसी चोरी का है तथा झोले में जो सरिया और पेचकस मिला है इसी की मदद से पहले ताला तोड़ते हैं और अंदर जाने के बाद काउंटर को पेचकश के सहारे से ताला तोड़कर रखा हुआ पैसा आसानी से निकाल लेते हैं।