लखनऊ: JPNIC का गेट फांदकर अंदर गए अखिलेश यादव, जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

209

राजधानी लखनऊ (Lucknow) के जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) के गेट पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। इस दौरान मौके पर खुद सपा चीफ अखिलेश यादव मौजूद हैं। आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंति पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को उन्हें श्रद्धांजलि देने जाना था, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। ऐसे में जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर का गेट बंद होने पर अखिलेश यादव ने दीवार फांदकर जय प्रकाश की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

एलडीएन ने लगा दिया था ताला

सूत्रों का कहना है कि एलडीए ने देर शाम ही जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर के गेट पर ताला डाल दिया। वहीं, कोई गेट फांदकर न जा पाए, इसके लिए लोहे की चादर की दीवार भी लगा दी गई। एलडीए ने सुरक्षा कारणों की वजह से अखिलेश यादव को जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर में जय प्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी।

यही वजह है कि इसके विरोध में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता बुधवार को जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर के गेट पर धरने पर बैठ गए। उधर, गेट के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

Also Read: OPINION: आपातकाल के विरुद्ध शंखनाद करने वाले लोकनायक जयप्रकाश नारायण

सपा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भाजपा सरकार द्वारा लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनके नाम पर बने JPNIC पर ताला लगाना, अत्यंत निंदनीय। पहले तो इस नाकारा सरकार ने लखनऊ में बने JPNIC जैसे विकास कार्य को बरबाद किया, अब उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण न करने देना भाजपाइयों और आरएसएस की महापुरषों के विरुद्ध विचाराधारा को दर्शाता है। बेहद शर्मनाक!

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )