Israel-Hamas War: इजराइल के एयर अटैक में मारा गया हमास का एक और टॉप कमांडर बिलाल अल-केदरा

561

इजराइल (Israel) फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास (Hamas) के हमले के बाद ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक कर रहा है। इजराइल की जवाबी कार्रवाई में फिलिस्तीन के 2900 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इजराइल के एयर स्ट्राइक के दौरान कई जानलेवा हमलों का नेतृत्व करने वाला हमास का सीनियर कमांडर बिलाल अल-केदरा (Bilal Al-Kedra) आज ढेर हो गया है।

केदर के नेतृत्व में इजराइल पर किए गए थे हमले

आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्स) का कहना है कि नुखबा इकाई की दक्षिणी खान यूनिस बटालियन का कमांडर बिलाल अल-केदरा आज मारा गया है। केदरा इजरायल के कई लोगों की हत्या का जिम्मेदार माना जाता है। केदरा को शिन बेट सुरक्षा एजेंसी और सैन्य खुफिया निदेशालय के खुफिया प्रयासों के बाद हवाई हमले में मारा गया। केदरा के नेतृत्व में ही इजरायल पर पिछले हफ्ते हमले किए गए थे।


आईडीएफ ने कहा कि गाजा पट्टी में रात भर हुए हवाई हमलों में हमास और इस्लामिक जिहाद के कई और आतंकवादी मारे गए। इस बीच, आईडीएफ ने रात भर में हमास के 100 से अधिक ठिकानों को लक्ष्य बनाया। इन ठिकानों में इस्लामिक जिहाद कमांड सेंटर, हमास कमांड सेंटर, सैन्य परिसर, दर्जनों रॉकेट लॉन्चर और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्ट शामिल थे।

Also Read: इजराइल-फिलिस्तीन के बीच विवाद का है लंबा इतिहास, क्यों हमास करता है हमला, जानिए ताजा संघर्ष की वजह

कमांडर अली कादी भी हुआ ढेर

वहीं, इससे पहले शनिवार को आईडीएफ ने हमास के कमांड बलों में से एक बड़े कमांडर अली कादी को मार गिराया।आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अली कादी ने 7 अक्टूबर को इजराइल में नागरिकों के अमानवीय, बर्बर नरसंहार का नेतृत्व किया। हमने उसे मार गिराया। हमास के सभी आतंकवादियों का यही हश्र होगा।



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )