बरेली: मस्जिद पर तिरंगे से ऊपर लहराया इस्‍लामिक झंडा, इजरायल-हमास युद्ध के बीच मौलाना पर FIR

170

यूपी के बरेली (Bareilly) में एक बार फिर सामाजिक माहौल को खराब करने की कोशिश हुई है. बरेली के हाफिजगंज में एक मस्जिद पर तिरंगे के ऊपर धार्मिक झंडा लगा दिया गया. मस्जिद पर लगे झंडे की तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस पर कई संगठनों ने एतराज जताया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं ये मामला ऐसे समय आया है जब इजराइल-हमास के बीच जबरदस्त युद्ध चल रहा है, भारत में ही कई लोग हमास के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, यह पूरा मामला बरेली के मोहल्‍ला इंद्रानगर का बताया जा रहा है. नवाबगंज के मोहल्‍ला कहरान के रहने वाले उदित शर्मा गोरक्षा समिति से जुड़े हैं. उदित शर्मा के मुताबिक, गुरुवार को वह कहीं से लौट रहे थे. इस दौरान उनकी नजर इंद्रानगर स्थित एक मस्जिद पर पड़ी. उदित के मुताबिक, मस्जिद की छत पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज के ऊपर इस्‍लामिक झंडा लगा था. उन्‍होंने इसकी जानकारी हिन्‍दू संगठन को दी. इसके बाद हिन्‍दू संगठनों ने इसको लेकर नाराजगी जताई.

मस्जिद के इमाम के खिलाफ FIR दर्ज
उदित शर्मा की तहरीर पर थाना हाफ‍िजगंज पुलिस ने मस्जिद के इमाम मोहम्‍मद आयूब निवासी बरौर थाना नवाबगंज के खिलाफ राष्‍ट्र गौरव अपमान जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इमाम की तलाश की जा रही है.

तस्वीरें हुईं थी वायरल 
मस्जिद में तिरंगे के ऊपर इस्‍लामिक झंडा लगाने की यह तस्‍वीर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. हिन्दू संगठनों ने इस मामले में बरेली पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपी मौलाना को मुख्य आरोपी बताया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: UP: फिलिस्तीन के लिए चंदा मांग रहा सिपाही सुहेल अंसारी, DGP से की गई शिकायत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )