UP: अखिलेश यादव बोले- BJP सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी, तालाब-पोखर और सरकारी जमीनें भी नहीं छोड़ी

328

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी की भाजपा सरकार (BJP Government) पर जोरदार हमला बोला है। सपा चीफ ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे अधिक जातिवाद और भ्रष्टाचार है। यही नहीं, उन्होंने भाजपा को सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी बताया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरे प्रदेश में भाजपा पार्टी से जुड़े लोग तालाबों, पोखर और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।



कानपुर में दवा व्यापारी व मृतक बाबू सिंह के परिजनों से मिले अखिलेश

दरअसल, सपा मुखिया अखिलेश यादव मंगलवार को कानपुर में दवा व्यापारी अमोलदीप भाटिया और किसान मृतक बाबू सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने दोनों परिवारों को न्याय दिलाने और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने दवा व्यापारी अमोलदीप भाटिया के स्वजन से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। पीड़ित परिवार से करीब आधा घंटा बातचीत करने के बाद उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन उनका जीरो टॉलरेंस यह है कि भाजपा नेता द्वारा एक व्यापारी से मारपीट कर उसकी आंख खराब कर देना। उसके बाद भी शहर के भाजपा नेता आरोपी नेताओं के साथ खड़े होकर पुलिस और पीड़ित पर दबाव बना रहे है। साथ ही आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अमोलदीप के इलाज व दोषियों पर कार्रवाई की मांग

सपा प्रमुख ने सरकार से दवा व्यापारी अमोलदीप का बेहतर उपचार कराने और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। उसके बाद वह भाजपा नेता से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने वाले किसान बाबू सिंह यादव के घर पहुंचे। जहां उन्होंने उनकी पत्नी व बेटियों से मिलकर बातचीत की। साथ ही मृतक किसान बाबू सिंह को श्रद्धांजलि दी।



किसान के परिवार को आर्थिक मदद देगी सपा

अखिलेश यादव से बातचीत के दौरान किसान के परिवार ने उनसे तीन मांगे की। इस दौरान परिवार ने घर के एक सदस्य की सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपये मुआवजा और जमीन वापस कराने की मांग की। जिस पर अखिलेश यादव ने किसान के परिवार को आर्थिक मदद देने। साथ ही आरोपितों को सख्त से सख्त से सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )