UP: BJP विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी लखनऊ के घर से लापता, बेटे ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

134

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) जनपद के लंभुआ से बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा (BJP MLA Sitaram Verma) की पत्नी पुष्पा वर्मा (Wife Pushpa Verma) मंगलवार की सुबह लखनऊ के इंदिरानगर स्थित घर से अचानक लापता हो गईं। उनके बेटे ने गाजीपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुट गई हैं।

बिना किसी को बताए घर से थी निकलीं

इस मामले में डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि विधायक सीताराम वर्मा का गाजीपुर सेक्टर-8 में घर है। यहां उनकी 65 वर्षीय पत्नी पुष्पा वर्मा परिवार संग रहती हैं। मंगलवार सुबह छह बजे पुष्पा किसी को कुछ बताए बिना ही घर से कहीं चली गईं। काफी तलाशने पर भी उनका पता न चलने पर बेटे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने पिता को खबर दी।

Also Read: मुजफ्फरनगर: मदरसे में धर्मांतरण का खेल, ‘विवेक’ को जबरन बनाया ‘मोहम्मद उमर’, वेल्डिंग मिस्त्री बनाकर अरब भेजने की चल रही थी तैयारी

वहीं, इस बीच बेटे पंकज ने गाजीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। दोपहर में विधायक सीताराम वर्मा सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे। विधायक ने डीसीपी से मिलकर पत्नी को तलाशने में मदद मांगी। डीसीपी ने गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस की टीमों को पुष्पा को तलाशने के लिए लगाया है।

Also Read: UP: उन्नाव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, इन 2 मुद्दों को उठाएंगे आजाद अधिकार सेना चीफ

डीसीपी ने बताया कि सुबह नौ बजे के आसपास पुष्पा इंदिरानगर स्थित अरविंदो पार्क चौकी के पास देखी गई थीं। पुलिस सीसी कैमरों और इंटरनेट मीडिया की मदद से उनकी तलाश में लगी है। पुष्पा वर्मा को भूलने की बीमारी है और उनका इलाज भी चल रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )