श्रावस्ती: 400 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग रु0 1 लाख 20 हजार रूपए)। के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

132

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर/भिनगा अतुल कुमार चौबे के कुशल पर्यवेक्षण/निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती के नेतृत्व मय हमराह क्षेत्र भ्रमण के दौरान आनन्दीपुरवा की तरफ जा रहे थे कि इटवरिया मोड़ से आगे पुलिया के पास एक व्यक्ति, मंगल उर्फ दिनेश कुमार पुत्र शंकर निवासी लोखडियन पुरवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती को 400 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 भिनगा पर मु0अ0सं0 551/2023 धारा 8/20 NDPS.Act में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तारी का स्थान*

इटवरिया मोड़ के आगे पुलिया के पास थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*

मंगल उर्फ दिनेश कुमार पुत्र शंकर निवासी लोखडियन पुरवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती

*बरामदगी* – 400 ग्राम अवैध चरस कीमत लगभग रु0 (1 लाख 20 हजार रूपए)।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*

1.मु0अ0स0 1923/16 धारा 8/20 NDPS Act थाना को0 भिनगा
2.मु0अ0स0 102/21 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधि0 थाना को0 भिनगा
3.मु0अ0स0 145/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 भिनगा
4.मु0अ0स0 424/2019 धारा 392,411 भादवि थाना को0 भिनगा
5.मु0अ0स0 397/2019 धारा 323,504,506,427,392,147 भादवि थाना को0 भिनगा
6.मु0अ0स0 255/20 धारा 379,392,411 भादवि थाना को0 भिनगा

*गिरफ्तारी टीम*

1.प्रभारी निरीक्षक श्री निर्भय नारायण सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
2.उ0नि0 श्री शिवसरन गौड़ थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
3.आरक्षी हरिश्याम यादव थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
4.आरक्षी अवधेश वर्मा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती