भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा को मजबूत करने हेतु एसएसबी के द्वारा उठाए जा रहे सशक्त कदम

267

एसएसबी के आईजी द्वारा चार सीमा चौकिया कि रखी गई दुमंजिला बिल्डिंग की आधारशिला

रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा को और मजबूत करते हुए एसएसबी के आईजी रतन संजय द्वारा 04 दिसंबर 2023 को 42 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यक्षेत्र में 4 सीमा चौकियों पंचपोखरी, रणजीतबोझा, निविया तथा मनवारिया में एसएसबी के जवानों के रहने के लिए दुमंजिला बिल्डिंग की आधारशिला रखी गई।जिसमे एसएसबी के जवानों के रहने के लिए बैरक ,रसोई घर, बाथरूम इत्यादि की व्यवस्था रहेंगी ।आईजी रतन संजय ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर खुली सीमा वा काफी दूर तक होने के नाते हमारे जवान निरंतर ड्यूटी करते रहते हैं वा हमेशा आसपास के गांव में लोगों की मदद करते रहते है व सुरक्षा दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए और उनकी ड्यूटी में कोई बाधा ना हो वा अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तादी से करते रहे इसके लिए उनकी भी जरूरतो का ध्यान रखते हुए सीमा चौकिया का निर्माण कराया जा रहा है।पहले वैकल्पिक रूप से सीमा चौकियां बनाई गई थी जिन्हें परमानेंट सीमा चौकी का रूप दिया गया है। इस अवसर पर 42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट राज रंजन ( द्वितीय कमान अधिकारी) दिलीप कुमार ( उप कमान्डेंट)सहायक कमांडेंट बासुकी नंदन पांडे सहित एसएसबी के जवान अधिकारी गण, व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।