Ram Mandir: राममय होगा सोशल मीडिया, इनफ्लूएंसर्स के जरिए प्रचार, मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने जुटी योगी सरकार

121

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) अयोध्या में होने जा रहे श्रीराम मंदिर के उद्घाटन (Ram Temple Inauguration Program) कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटी है। यही वजह है कि पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम के साथ ही अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। इसके लिए संस्कृति विभाग ने सोशल मीडिया के बड़े इन्फ्लूएंसर्स से संपर्क किया है।

इन्फ्लूएंसर्स से संपर्क कर रहा संस्कृति विभाग

मिली जानकारी के अनुसार, राममंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या के विकास, राममंदिर और प्रभु श्रीराम से जुड़ी गाथाओं को सोशल मीडिया पर जोर-शोर से प्रसारित किया जाएगा। वहीं मंदिर के उद्घाटन के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा।

यही नहीं, दीपोत्सव की तर्ज पर राम कथा से जुड़े हुए विभिन्न प्रसंगों को रील्स के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे इन्फ्लूएंसर्स से विभाग संपर्क कर रहा है। विभाग की ओर से इस पर 25 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे।

पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव ने कही ये बात
पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि इसके साथ ही श्री वाल्मीकि रामायण व रामचरित मानस के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी बनेगी। संस्कृति विभाग की ओर से विभिन्न लेखकों द्वारा प्रभु श्रीराम के जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न पुस्तकों के विमोचन का भी कार्यक्रम निर्धारित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी के तहत देश व विदेश के कई गायकों द्वारा बनाए गये रामायण पर आधारित एल्बम को भी रिलीज किया जाएगा। इसके लिए एक करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।

वाटर स्क्रीन पर लेजर शो और ड्रोन शो

इस खास अवसर पर रामायण से जुड़े हुए प्रभु श्रीराम से संबंधित विभिन्न प्रसंगों को जल, नभ और थल तीनों माध्यमों से भव्य रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इस क्रम में संस्कृति विभाग सरयू के तट पर प्रोक्शन मैपिंग के माध्यम से रामकथा की प्रस्तुति, ड्रोन शो, सरयू में वाटर स्क्रीन्स पर लेजर शो के माध्यम से विभिन्न कथाओं का प्रस्तुतिकरण कराएगा। कुछ और भी कार्यक्रम प्रस्तावित किए जा रहे हैं। इस पर 10 करोड़ खर्च किये जाएंगे।