श्रावस्ती: नाजायज़ 10 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

109

श्रावस्ती ।पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री संतोष कुमार के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष शैलकान्त उपाध्याय गिलौला व पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त फूलचन्द पुत्र नन्हें निवासी कस्बा खुटेहना थाना पयागपुर जनपद बहराइच को तिलकपुर चन्द्रावा जाने वाले नहर पटरी से 10 लीटर नजायज कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध थाना गिलौला पर मु0अ0सं0 341/2023 धारा 60 आब0अधि0 पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम
1.थानाध्यक्ष श्री शैलकान्त उपाध्याय
2.उ0नि0 श्री मो0 सईद
3.का0 मिथुन कुमार
4.म0का0 लक्ष्मी राना थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ।