नव वर्ष की पूर्व संध्या पर डीएम ने ज़रूरतमन्दों को बांटे कम्बल

110

रैन बसेरे की व्यवस्था का जाना हाल
बहराइच। नव वर्ष 2024 की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने रविवार को देर रात्रि महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच तथा मरीमाता मन्दिर का भ्रमण कर कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से निर्धन, असहाय, निराश्रित, मरीज़ों व तीमारदारों को कम्बल का वितरण किया। कम्बल वितरण के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी सम्पर्क में ज़रूरतमन्द लोगों से उनका कुशल क्षेम भी पूछा तथा उन्हें कम्बल ओढ़ा कर अपनत्व का अहसास भी कराया। कम्बल वितरण के उद्देश्य से महर्षि बालार्क चिकित्सालय पहुंचने पर डीएम ने यहां पर स्थापित किये गये रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए यहां पर की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौजूद लोगों से उनका कुशलक्षेम पूछा और व्यवस्थाओं के बारे में फीड बैक भी प्राप्त किया।डीएम ने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एम.एम.एम. त्रिपाठी को निर्देश दिया कि रैन बसेरे में पर्याप्त साफ-सफाई के साथ-साथ प्रकाश, पेयजल, बिछावन व कम्बल के माकूल बन्दोबस्त रखे जायें। यहां पर आने वाले किसी व्यक्ति को कोई असुविधा न होने पाये। सीएमएस को निर्देश दिया कि रैन बसेरे की व्यवस्था का वे स्वयं पर्यवेक्षण करते रहें। इसके उपरान्त डीएम ने महिला विंग तथा अन्य वार्डों का भ्रमण कर ज़रूरत मरीज़ों एवं तीमारदारों को कम्बल का वितरण किया।