6 अगस्त को सयुंक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में आयोजित होगा कैंप-जिलाधिकारी

155

श्रावस्ती।। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्म से कटे होंठ एवं तालू वाले बच्चों का निःशुल्क उपचार के लिए 06 अगस्त, 2024 को सयुंक्त जिला चिकित्सालय के परिसर में एक पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा आयोजित इस शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा। शिविर में चिन्हित बच्चों को ऑपरेशन के लिए एम्बुलेंस द्वारा लखनऊ भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। इस शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिन बच्चों को ऑपरेशन के लिए लखनऊ ले जाया जाएगा, उनके वापस घर आने-जाने, रहने व खाने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कटे हुए होंठ वाले बच्चों का आपरेशन होने के समय उनकी उम्र कम से कम 4 महीने व वजन 5 किलोग्राम होना चाहिए। तालू की समस्या वाले बच्चों की उम्र 12 महीने व वजन 7 किलोग्राम होना चाहिए।
उन्होने यह भी बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा प्रसव केंद्रों पर प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा एवं अन्य जन्में बच्चों का गृह भ्रमण के दौरान आशा द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। जिससे जन्म से कटे होंठ एवं तालू वाले बच्चों का निःशुल्क इलाज कराया जा सके।