यातायात पुलिस टीम द्वारा चलाया गया यातायात जागरुकता अभियान

82

श्रावस्ती।।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस टीम द्वारा बढ़ती दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद के विभिन्न क्षेत्र में जाकर जागरूक किया।
यातायात पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्रालियों, पिकअप आदि कमर्शियल वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया तथा आम जनमानस को दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने,चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करने तथा गलत दिशा में वाहन न चलाने के प्रति जागरूक किया गया तथा पंपलेट्स वितरित किए गए।

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा