सिद्धार्थनगर: पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे युवक की मौत:बस से उतरते समय पैर फिसला, पहिए की चपेट में आया; बस चालक और कंडक्टर फरार

74

सिद्धार्थनगर के बांसी थानाक्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय शिवशंकर यादव के रूप में हुई है, जो कुशलपुर हररइया नानकार गांव का निवासी था।

शिवशंकर यादव पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देने के बाद सुबह गोरखपुर से लौट रहा था। परीक्षा समाप्त करने के बाद, जब वह बांसी के माधव चौक के पास पहुंचा और बस चालक से बस रोकने के लिए कहा, तो चालक ने धीमी गति से बस रोक दी। शिवशंकर जब बस से उतरने लगा, तभी उसका पैर फिसल गया और वह बस के पिछले पहिये के नीचे आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस दुर्घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत युवक को बांसी सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बांसी सीएचसी के डॉक्टर आर.के. सिंह ने बताया कि शिवशंकर यादव को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था और उसे सड़क दुर्घटना का शिकार माना गया। मृतक की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच बताई गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…