बस्ती: हाईटेंशन करंट लगने से झुलसे शख्स की दिल्ली में मौत

65

गायघाट (बस्ती)। कलवारी क्षेत्र के भेड़वा में रात को छत पर गया शख्स हाईटेंशन करंट लगने से झुलस गया। उसकी दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई।
भेड़वा निवासी 52 वर्षीय रघुनाथ दो दिन पहले छत पर गए थे। छत के ऊपर हाईटेंशन तार है। वह तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। परिवार के लोग सीएचसी बनहरा कुदरहा ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल काॅलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में इलाज के बाद चिकित्सकों ने दिल्ली एम्स रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रघुनाथ की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर विद्युत तार हटवाने और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस चौकी गायघाट को दिए गए प्रार्थनापत्र में रघुनाथ के भाई रामपुर दुलारे ने लिखा है कि बिजली निमग को कई बार मकान के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्टेज के नंगे तार को हटाने के लिए पत्र दिया। लेकिन, तार को नहीं हटाया गया। इस कारण उसके भाई की मौत हो गई।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…