त्योहारों को लेकर एएसपी नगर ने की समीक्षा बैठक

48

सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों से बचें: एएसपी

संतोष मिश्रा
जिला विशेष बहराइच। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा द्वारा थाना दरगाह शरीफ में सभी उपनिरीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और छठ पर्वों को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराना है। बैठक के दौरान थाने के आर्म्स, एम्युनिशन, हेलमेट, डंडा और बॉडी प्रोटेक्टर का निरीक्षण किया गया। साफ-सफाई और रखरखाव के निर्देश दिए गए साथ ही कमियों को प्राथमिकता से पुलिस लाइन से पूरा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अंत मे अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में उपस्थित सभी लोगों को निर्देशित किया कि वह आम-जन में सुरक्षा का वातावरण कायम करने का प्रयास करें। साथ ही लोगों को प्रेरित करें कि त्योहारों के दौरान शान्ति और सौहार्द बनाए रखें। सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों से बचें।बिना तथ्यों के सत्यापन के कोई भी भ्रामक खबर प्रसारित न करें। त्योहारों को पूर्व निर्धारित तरीके से सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी अविलम्ब पुलिस को दें। बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चन्द्र पाण्डेय तथा दरगाह शरीफ के समस्त निरीक्षक, उपनिरीक्षक, चौकी व हल्का प्रभारी उपस्थित रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…