UP: पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण का पप्पू यादव पर तंज, बोले- बाहुबली बनते हैं और अब सुरक्षा मांग रहे

92

उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने बिहार के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) पर निशाना साधते हुए तंज कसा है। बृजभूषण ने कहा कि जो नेता खुद को बाहुबली बताते हैं, वे अब अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। दरअसल, पप्पू यादव ने हाल ही में दावा किया था कि वे लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नेटवर्क 24 घंटे में खत्म कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं, जिस पर उन्होंने केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की है।

ऐसे लोगों को सुरक्षा नहीं देनी चाहिए

बृजभूषण ने अपने पैतृक आवास पर समर्थकों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार के बड़े बाहुबली नेता हर विषय पर टिप्पणी करते हैं, और फिर सुरक्षा की मांग करते हैं। ऐसी बातें ही क्यों कही जाएं कि सुरक्षा की जरूरत पड़े? उन्होंने यह भी कहा कि जिसे देखो वह इनाम घोषित कर देता है और बाद में सुरक्षा की मांग करता है। मेरी सरकार से अपील है कि ऐसे लोगों को सुरक्षा नहीं देनी चाहिए। बृजभूषण ने समाज में बढ़ती नफरत पर भी चिंता जताई और कहा कि देश, धर्म, समाज और व्यक्तियों पर नफरत फैलाने वाली टिप्पणियों पर रोक लगनी चाहिए।

Also Read: लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय के बार लगी नई होर्डिंग- न बंटेंगे, न कटेंगे, PDA के संग रहेंगे

पप्पू यादव के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग

विश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव के कार्यालय ने केंद्र सरकार से जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है। सांसद कार्यालय के सचिव देवाशीष पासवान ने गृह मंत्रालय से आग्रह किया कि माफियाओं द्वारा मिल रही धमकियों के मद्देनजर सांसद पप्पू यादव को तत्काल सुरक्षा प्रदान की जाए।

लॉरेंस बिश्नोई को ‘दो टके का क्रिमिनल’ बताया था

बिहार के सांसद पप्पू यादव ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई को ‘दो टके का क्रिमिनल’ कहा था और दावा किया कि अगर कानून इजाजत दे, तो वे 24 घंटे में उसका नेटवर्क खत्म कर देंगे। जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई पर कई चर्चित लोगों की हत्याओं का आरोप है, और उसके घोषित टारगेट्स में अभिनेता सलमान खान का नाम भी सबसे ऊपर है।